मंदसौर
पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन में चल रहा है अभियान चाइनीज मांझे धरपकड़ के चलते आज थाना प्रभारी YD नगर शिवांशु मालवीय ने चायनीज मांझा को लेकर क्षेत्र के सभी पतंग दुकानों की सेर्चिंग की। ओर और सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि अगर किसी के यहां चाइनीस मांझा पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंदसौर से अनिल पोरवाल की रिपोर्ट



