थाना बाकल
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारीस्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी उप पु अधी शिवा पाठक के नेतृत्व में दिनांक 08/01/26 को काम्बिंग गस्त के दौरान थाना बाकल पुलिस को थाने के प्र.क्रं. 2092/2016 धारा 354, 445, 35 IPC के मामले में 8 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी कलुआ साहू पिता बबलू साहू निवासी ग्राम साड़ा थाना बाकल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रभारी शिवा पाठक, एएसआई बृजेन्द्र उरमलिया ,अजयसिंह, प्रआर शिव सिंह,आर कमलकांत की सराहनीय भूमिका रही
जितेंद्र मिश्रा



