रायपुर:
ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, ₹50 लाख नगद के साथ 4 गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक संगठित गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सिंधु भवन पार्किंग के पास एक कार में छापा मारकर चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
मुख्य विवरण:
गिरफ्तार आरोपी: रितेश गोविंदानी, मोहम्मद अख्तर, विक्रम राजकोरी और सागर पिंजानी।
बरामदगी: आरोपियों के पास से ₹50.35 लाख नगद, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए।
कार्यप्रणाली: आरोपी ‘Allpanelexch’ और ‘Power7777’ जैसी वेबसाइट्स के माध्यम से मास्टर आईडी और यूजर आईडी बांटकर कमीशन का अवैध कारोबार कर रहे थे।
यह कार्रवाई आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में की गई। पुलिस अब गिरोह के अन्य नेटवर्क और बैंक खातों की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़