पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं संतोष डहरिया व अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में में गांव-गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणजनो से संवाद कर,जागरूक करने हेतू थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम पथराडी पिपरिया में ग्राम चौपाल लगाई गई और ग्रामीण जनों से संवाद किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत में सजग दृष्टि के तहत सीसीटीव्ही कैमरे लगाना ,साइबर फ्रॉड , फर्जी सिम एवं अकाउंट के दुरुपयोग, यातायात के नियमों का पालन करना हेलमेट लगाना, नशे से दूरी है जरूरी, महिला एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया।
जितेंद्र मिश्रा कटनी

Comments are closed.

Exit mobile version