छिंदवाड़ा ,आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप
युवक का दावा— ढाबे पर जबरन रखवाई शराब, कंट्रोल रूम ले जाकर की मारपीट
छिंदवाड़ा में आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर एक युवक के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित युवक प्रहलाद चंद्रवंशी का कहना है कि उससे जबरन 7 पेटी शराब ढाबे पर रखवाई गई, इसके बाद उसे आबकारी कंट्रोल रूम ले जाकर बेरहमी से पीटा गया।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में कंट्रोल रूम पहुंचे, विरोध किया और युवक को वहां से निकालकर सीधे अस्पताल ले गए। इस दौरान मौके पर महिला स्टाफ समेत 4–5 आबकारी आरक्षक मौजूद थे, फिर भी युवक को परिजन अपने साथ ले गए।
वीडियो भी आया सामने
वीडियो में 10–12 लोग आबकारी स्टाफ से बातचीत करते हुए युवक को अपने साथ ले जाते नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद विभाग का कहना है कि भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति बिगड़ी, हालांकि बाद में युवक को दोबारा पकड़ने का दावा भी किया गया है,, मामले ने पकड़ा तूल,
ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा



