प्रयागराज। अखिल भारतीय रामायण मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय रामायण मेला का समुद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ने स्व डॉ महेश नारायण अवस्थी द्वारा प्रारंभ किए गए इस रामायण मेला को प्रयागराज की धरोहर बताते हुए भविष्य में सहयोग प्रदान कराने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समिति की वार्षिक पत्रिका “रामायणीयम”, तुलसी जन्मभूमि, उत्तर प्रदेश की लोक कथाएं का विमोचन किया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे टीकर माफी आश्रम के स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी ने अपने उद्बोधन में रामायण मेला को भरद्वाज मुनि द्वारा कराई गई कथा की निरंतरता बताई और प्राचीनतम कथानक भी। द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता स्वामी राजेंद्र दास ने की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दुर्गेश दुबे एवं संचालन डॉ शंभूनाथ त्रिपाठी अंशुल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश कुमार गुप्ता, प्रथमा सिन्हा, सपन प्रसन्ना, कमलेश दुबे, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई एवं पूजा पाल, अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, रत्नेश दुबे, सुधीर द्विवेदी, पंकज पांडेय, राजेंद्र तिवारी दुकान जी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मेला समिति के सदस्य एवं प्रचार प्रमुख आशीष बाजपेयी ने दी।
मनोज पांडेय