सिहोरा
आज दिनांक 7 जनवरी 2026 को गोसलपुर नगर की पावन धरती पर स्थित दिव्योदय तीर्थ एवं विद्यासागर सेवाश्रम समिति की गौशाला, सम्मेदगिरी गोसलपुर में नगर गौरव, गौशाला के संस्थापक, अभिनव खारवेल भिक्षु, उदयगिरि–खंडगिरी उद्धारक, 105 ऐलक गोसलसागर जी महाराज के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर एक गरिमामय एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल शांति विधान के मंगल पाठ से हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने विश्व शांति, गौवंश संरक्षण एवं समाज के कल्याण की कामना की। इसके पश्चात गौशाला परिसर में 60 दीपकों से ऐलक श्री गोसलसागर जी महाराज की भव्य आरती की गई। आरती के साथ-साथ भक्तों द्वारा भक्ताम्बर स्तोत्र का सामूहिक पाठ भी किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।अवतरण दिवस के अवसर पर गौशाला में निवासरत समस्त गौवंशों को औषधि युक्त गुड़ के लड्डुओं का वितरण किया गया। समिति द्वारा यह जानकारी दी गई कि यह सेवा कार्य पूरे शीतकाल तक प्रतिदिन नियमित रूप से जारी रहेगा, जिससे गौवंशों के स्वास्थ्य संरक्षण में विशेष सहायता मिलेगी।
🖋️ पुलिस वाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट



