बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ‘बिग बैश लीग’ (BBL) के मैच पर दांव लगवाते दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
अलग-अलग स्थानों पर दी गई दबिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सूचना मिली थी कि एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर घेराबंदी की गई:
पहली गिरफ्तारी: महाराणा प्रताप चौक के पास से अविनाश वाधवानी उर्फ अवि (28 वर्ष, निवासी गार्डन सिटी मोपका) को पकड़ा गया।
दूसरी गिरफ्तारी: व्यापार विहार छोटी पार्किंग के पास से आयुष अग्रवाल उर्फ आकाश (31 वर्ष, निवासी विनोबा नगर) को हिरासत में लिया गया।
जप्त सामग्री और साक्ष्य
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से सट्टा कारोबार से जुड़े अहम सबूत मिले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:
02 नग मोबाइल फोन (जिसमें सट्टे के लेन-देन का रिकॉर्ड है)।
व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट (जो ऑनलाइन सट्टा खिलाने के प्रमाण के रूप में जप्त किए गए)।
कुल ₹5,000/- नगद राशि।
सट्टा सिंडिकेट पर पुलिस की पैनी नजर
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस अब इस सट्टा सिंडिकेट के मुख्य ‘खाईवालों’ और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध जुआ या सट्टा संचालित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम रेपोर्टर राजा जंक्यानी



