जनसुनवाई में गूंजा चंदेरी के नया बस स्टेंड के पास लोगो ने किया शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का मामला , प्रशासनिक अधिकारियों से की नगरवासियों ने कार्यवाही की मांग
चंदेरी। मंगलवार को चंदेरी तहसील कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में चंदेरी नगरीय क्षेत्र में शासकीय जगह नया बस स्टेंड के पास कुछ लोगों ने शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से टीन की दुकानें रखने की शिकायत नगरवासियों ने मंगलवार को जनसुनवाई में एसडीएम मनीष धनकर से की जिसमें नगर वासियों ने बताया कि शासकीय जगह पर अतिक्रमण हो गया है। अगर समय रहते इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जिन्होंने टीन की दुकानें रखी है बह भविष्य में उस जगह पर पक्का निर्माण भी कर सकते है। लोगों ने बताया की दुकानों के आस पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां होती है। 
चंदेरी के नया बस स्टेंड के पास एसडीओपी ऑफिस के सामने इन अवैध तरीके से रखी दुकानों के पास में शाम के समय देर रात तक कुछ आसामाजिक तत्व बैठते है जो शांति व्यवस्था भी भंग करते है कुछ दुकानें तो सुबह 05 बजे से खुल जाती है और आसामाजिक तत्व भी सुबह दुकानों पर बैठ जाते है जिससे कोचिंग जाने वाली लड़कियों साथ ही इन दुकानों के पास में ही नगर पालिका द्वारा संचालित लाइवेरी भी है जिससे लड़कियों को काफी समस्या होती है। शहर के लोगों ने इन अवैध तरीके से रखी दुकानों पर कार्यवाही की मांग की है लोगो को कहना है कि जिले में चल रही अतिक्रमण की मुहिम में इन जगहों से भी अतिक्रमण को हटाया जावे। साथ ही नगर वासियों ने प्रशासन से शीघ्र इन अतिक्रमणकारी पर कार्यवाही की मांग की साथ ही लोगों ने प्रशासन को कहा की अगर 8 दिनों के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे ।।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी