बिलासपुर:
सिविल लाइन क्षेत्र के स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, अनियमितता मिलने पर 5 प्रबंधकों के खिलाफ कार्यवाही
शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में चल रही गतिविधियों को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस की विशेष टीम ने क्षेत्र के आधा दर्जन स्पा सेंटरों पर अचानक दबिश दी, जहाँ भारी अनियमितता पाए जाने पर 5 स्पा प्रबंधकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
इन स्पा सेंटरों की हुई जांच
पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में स्थित निम्नलिखित सेंटरों की सघन चेकिंग की गई:
एक्वा स्पा (36 मॉल)
एसीसी स्पा (व्यापार विहार)
दर्शना स्पा (भारतीय नगर)
एलिमेंट्स स्पा (मैग्नेटो मॉल के पास)
एक्वा-2 स्पा (महाराणा प्रताप चौक)
अनियमितता पर पुलिस का एक्शन
चेकिंग के दौरान इन सेंटरों में तय नियमों का उल्लंघन और संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं। मौके पर मौजूद संचालकों और प्रबंधकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू की।
कार्रवाई की जद में आए अनावेदक:
पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है, उनमें अविनाश लहरे (उसलापुर), ऋषभ सारथी (उसलापुर), मोहम्मद मोइन खान (पश्चिम बंगाल), मनीष जोशी (विद्यानगर) और अमन सेन (महाराणा प्रताप चौक) शामिल हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
थाना सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में संचालित स्पा सेंटरों की आड़ में होने वाली अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की औचक जांच जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट:
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम रेपोर्टर राजा जंक्यानी

Leave A Reply

Exit mobile version