इंदौर
थाना राऊ की कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध शराब 25 पेटी अंग्रेजी शराब गाड़ी सहित गिरफ्तार
शहर में अवैध शराब की तस्करी एवं इसके अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था,, उसी क्रम मे रात्रि थाना राऊ पुलिस टीम ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान वाहन चेकिंग पॉइंट पर मुखबिर ने सूचना दी कि सियाज कार MP09CV8675 में अवैध शराब आ रही हैं ,,जब गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो गाड़ी में शराब की 25 पेटी अंग्रेजी शराब (गोवा व्हिस्की) मिलीं, जिसके संबंध में पूछताछ किया तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया ना कोई लायसेंस दे पाया जिस पर उक्त अवैध शराब बरामद की गई थी गिरफ्तार आरोपी धनराज राठौर, उम्र 48 वर्ष, निवासी खेड़ागांव, सांगवी सिरपुर, जिला धूलिया (महाराष्ट्र) का रहने वाला है जिसके पास कुल 1 लाख 60 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब व प्रयुक्त कार जिसकी कीमत 8 लाख रूपये कुल बरामद माल की कीमत नो लाख साठ हज़ार रुपए बरामद करने में सफलता पाई
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक राजपाल सिंह राठौड़, उनि महेश चौहान, सउनि अनिल सिसोदिया, सउनि कुलदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक निलेश (1122), प्रधान आरक्षक अजय सिंह, शिवकरण (2954), आरक्षक नारायण यदुवंशी (3527), कमलेश चोरे (3418), आरक्षक देवेन्द्र अंब एवं रवि प्रकाश (4882) की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर



