रायपुर
तात्यापारा के 18 परिवारों का पूरा हुआ पक्के घर का सपना: विधायक राजेश मूणत ने सौंपे ‘मोर जमीन मोर मकान’ के अनुज्ञा पत्र
रायपुर: राजधानी के रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास और अंत्योदय का संकल्प धरातल पर उतरता दिखाई दे रहा है। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत तात्यापारा वार्ड (वार्ड क्र. 36) के 18 पात्र परिवारों को उनके स्वयं के भूखंड पर पक्का मकान बनाने हेतु ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना के अनुज्ञा पत्र (Approval Letters) वितरित किए।
विधायक निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम जोन-7 की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। लंबे समय से कच्चे और जर्जर मकानों में रह रहे परिवारों के लिए यह पल खुशियों की नई सौगात लेकर आया।
“गरीब की छत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता” – राजेश मूणत
हितग्राहियों को बधाई देते हुए श्री राजेश मूणत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ‘हर सिर पर पक्की छत’ सुनिश्चित करना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा:
“रायपुर पश्चिम मेरा परिवार है। यह अनुज्ञा पत्र केवल कागज़ नहीं, बल्कि इन परिवारों के सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य की नींव है। आर्थिक तंगी अब किसी गरीब के मकान निर्माण में बाधा नहीं बनेगी।”
प्रशासन और जन-प्रतिनिधियों की सक्रियता
जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा ने बताया कि विधायक मूणत के मार्गदर्शन में वार्ड स्तर पर टीम सक्रिय है ताकि पात्र व्यक्तियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने हितग्राहियों को आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य के दौरान भी उन्हें हर संभव तकनीकी और प्रशासनिक सहायता प्रदान की जाएगी।
लाभान्वित हुए ये परिवार
अनुज्ञा पत्र पाने वालों में शमीम बानो, गणेश निषाद, नेमकुंवर देवांगन, भरत बरवे, राजेंद्र कुमार, बीना बाई उबाले, मनोहर साहू, कम्मु बाई निर्मलकर, फुलू साहू, लक्ष्मी बाग गडा, संगीता राव बाउने, अंजलि निर्मलकर, गुरुवारू बाघ, यामनी तिवारी, संजय भोंडेकर, साधना बागड़े और नंदी शर्मा शामिल हैं।
अपना पक्का घर बनाने की अनुमति मिलने पर सभी हितग्राहियों ने विधायक राजेश मूणत और शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
Trending
- शादी का झांसा देकर ठगी और ब्लैकमेल करने वाला फर्जी डॉक्टर नोएडा से गिरफ्तार
- अयोध्या धाम में ‘श्री राम मंदिर’ स्थापना के दो वर्ष पूर्ण: रायपुर में शिवसेना (UBT) ने निकाली भव्य ‘हिंदुत्व की जोत’ रैली
- सांदीपनि स्कूल छतवई के हॉस्टल निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
- धमतरी में नक्सलियों को बड़ा झटका: 47 लाख के 9 इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू: संजीव शुक्ला बने शहर के पहले पुलिस कमिश्नर
- रायपुर: संत गाडगे महाराज जयंती की तैयारियों को लेकर रजक समाज ने कसी कमर, धर्मपुरा में जुटी भारी भीड़
- ग्राम पंचायत उमरियापान में कथित फर्जीवाड़े के आरोप, बिना सील-हस्ताक्षर के बिलों से भुगतान पर उठे गंभीर सवाल
- जंगली जानवर बना बाइक सवार युवक की मुसीबत