नरेश साहू आत्महत्या कि CBI जांच की मांग को लेकर मुस्लिम समाज का ज्ञापन, IG कार्यालय तक निकाली रैली

बिलासपुर | 5 जनवरी 2026

मुंगेली जिले में नरेश साहू द्वारा की गई संदिग्ध आत्महत्या एवं आत्महत्या से पूर्व बनाए गए वीडियो में लगाए गए गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज मुस्लिम समाज, बिलासपुर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक (IG) कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
इससे पूर्व आज दोपहर 12 बजे मुस्लिम समाज के लोगों ने नेहरू चौक से आईजी कार्यालय तक एक शांतिपूर्ण रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए, जिनके हाथों में न्याय और निष्पक्ष जांच से जुड़े संदेश लिखी तख्तियां थीं।
रैली के पश्चात दोपहर करीब 1 बजे मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आईजी कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसकी औपचारिक रिसीविंग भी ली गई।
ज्ञापन में बताया गया है कि नरेश साहू द्वारा आत्महत्या से पूर्व बनाए गए वीडियो में कुछ व्यक्तियों एवं पुलिस के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिससे यह मामला अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर बन जाता है। चूंकि आरोप पुलिस पर भी लगाए गए हैं, ऐसे में स्थानीय स्तर पर जांच होने से निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है।
मुस्लिम समाज ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय मिल सके।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि जांच में कोई भी व्यक्ति — चाहे वह आम नागरिक हो या कोई अधिकारी — दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
मुस्लिम समाज ने कहा कि यह मांग किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि न्याय, सत्य और सामाजिक विश्वास की रक्षा के लिए की गई है। समाज ने प्रशासन से अपील की है कि इस गंभीर मामले को उच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र उचित निर्णय लिया जाए।
इस कार्यक्रम में नुरुल हुदा नदीम बख्श सज्जू सरफराज मुजम्मिल काशिफ अखलाक इमरान इकराम इजहार समीर पप्पू उवेश सोहेल अफरोज खान रेहान अजीम खान कलाम नियाज मोहम्मद मजहर शेखू सज्जू आदि मौजूद थे

जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम रिपोर्टर राजा जंक्यानी

Leave A Reply

Exit mobile version