रायपुर | 5 जनवरी 2026

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज कृषि महाविद्यालय रायपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में ‘सड़क सुरक्षा व्याख्यान एवं परिचर्चा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे थे।


मुख्य आकर्षण एवं संबोधन:जीवन रक्षा का मंत्र: न्यायमूर्ति सप्रे ने वियतनाम और थाईलैंड का उदाहरण देते हुए युवाओं से कहा कि हेलमेट पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनें। उन्होंने बताया कि रायपुर में बीते वर्ष 618 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं, जिनमें 70% दोपहिया वाहन चालक थे।
शपथ ग्रहण: शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती फरिहा आलम सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।


गुड सेमेरिटन सम्मान: सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले 5 सजग नागरिकों (नगीना रात्रे, महेश पोद्दार, जगमोहन साहू, प्रफुल्ल साहू एवं गागेंद्र सिंह राजपूत) को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कॉलेज की अपील: कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने छात्रों के लिए परिसर में प्रवेश से पूर्व हेलमेट पहनना अनिवार्य करने की अपील की।


गरिमामयी उपस्थिति:
कार्यक्रम में अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, डीआईजी (यातायात) एम. आर. अहीरे, एआईजी संजय शर्मा और डीएसपी सतीश ठाकुर सहित परिवहन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में एनएसएस (NSS) स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version