रायगढ़:
महिला आरक्षक से बदसलूकी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शहर में निकाला गया जुलूस

​रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में हुए हिंसक आंदोलन के दौरान एक महिला पुलिस आरक्षक के साथ अमानवीय व्यवहार और मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे प्रदेश सहित देश को झकझोर कर रख दिया था। सोमवार को पुलिस ने कड़े सुरक्षा घेरे में आरोपी का शहर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला और उसे न्यायालय में पेश किया।

​घटना की पृष्ठभूमि

​बीते 27 दिसंबर को तमनार क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों को लेकर चल रहे आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला आरक्षक के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनके साथ घृणित और अमानवीय व्यवहार भी किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जन-आक्रोश फूट पड़ा था।

​पुलिस की कार्रवाई और जन-आक्रोश

​रायगढ़ पुलिस इस मामले में अब तक छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी चित्रसेन साव (निवासी ग्राम झरना, तमनार) घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।

​भारी सुरक्षा और जुलूस: आरोपी के मन में कानून का खौफ पैदा करने और जनता के विश्वास को बहाल करने के लिए पुलिस ने उसे पैदल जुलूस के रूप में शहर के बीच से ले जाया।

​महिलाओं का विरोध: जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में महिला संगठनों की कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आईं। आक्रोशित महिलाओं ने आरोपी के चेहरे पर कालिख पोती और उसे जूतों की माला पहनाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

​न्यायिक प्रक्रिया: पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

​प्रशासन का रुख

​पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वर्दीधारी महिला के साथ की गई यह हरकत अक्षम्य है। इस मामले में संलिप्त अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है ताकि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा न जाए।

रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version