मन्दसौर पुलिस

थाना कोतवाली की चाईनीज मांझा के विरुध्द लगातार चौथी कार्यवाही ।

आरोपी अरशद से कुल 51 गट्टे मांझा किमती 30,600 रुपये का जप्त ।

अब तक चार प्रकरणो मे कुल करीब 70,000 रुपये का मश्रुका जप्त ।

पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री विनोद मीना के द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियो को दिये गये है की चाईनीज मांझा के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही की जावे। उक्त निर्देश के पालन मे थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुऐ पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री विनोद मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री जितेन्द्र सिह भास्कर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी शहर कोतवाली श्री पी.एस. राठौर के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.01.2026 को आरोपी अरशद निवासी अभिनन्दन नगर मन्दसौर के कब्जे से कुल 51 गट्टे किमती 30,600 रुपये के जप्त कर अब तक कुल चार प्रकरण चाईनिज मांझा के विरुध्द पंजीबध्द कर कुल करीबन 70,000 रुपये का मश्रुका जप्त किया जा चुका है।

घटना का संक्षिप्त विवरण थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अरशद पिता रियाज मोहम्मद उम्र 28 साल निवासी अभिनन्दन नगर मन्दसौर का बस स्टेण्ड के पास अवैध चाईनिज मांझा लिये हुए है। सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ आरोपी के कब्जे से 51 गट्टे चाईनीज मांझा के जप्त कर आरोपी के विरुध्द थाना कोतवाली मन्दसौर पर अपराध क्रमांक 19/2026 धारा 223 (a) भारतीय न्याय सहिता का पंजीबध्द किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक लगातार कार्यवाही करते हुए चाईनीज मांझा बैचने वालो के विरुध्द कुल 04 प्रकरण पंजीबध्द किये है उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सराहनिय कार्यः – निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिह राठौर, प्रआर. 402 कमलेश वर्मा, आर. 924 अरुण मालवीय, आर.312 सुधीर राठौर का सराहनिय योगदान रहा है।

मंदसौर से अनिल पोरवाल
जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Leave A Reply

Exit mobile version