दुर्ग | 04 जनवरी 2026

सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत दुर्ग पुलिस ने आज मानवीय संवेदना और सुरक्षा के संगम का अनूठा उदाहरण पेश किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री विजय अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल घायलों की मदद के लिए रक्तदान किया गया, बल्कि नियमों की अनदेखी करने वालों को सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया गया।

रक्तदान वीरों का सम्मान
सड़क दुर्घटनाओं में समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर में पुलिस जवानों और नागरिकों ने कुल 38 यूनिट रक्तदान किया। SSP श्री विजय अग्रवाल ने स्वयं उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया।

गांधीगिरी: चालान नहीं, सुरक्षा का उपहार
अभियान के दौरान नेशनल हाईवे पर बिना हेलमेट वाहन चला रहे 100 चालकों को रोककर यातायात पुलिस ने समझाइश दी। SSP के निर्देश पर इन चालकों को भविष्य में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की नसीहत के साथ निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।
SSP की अपील: “जनभागीदारी से ही थमेंगे सड़क हादसे”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए SSP श्री विजय अग्रवाल ने कहा, “सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक कर्तव्य है। जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं जागरूक होगा और स्कूल-कॉलेज जैसी संस्थाएं इसमें सहयोग करेंगी, तभी हम सड़क पर होने वाली मौतों को रोक पाएंगे।” उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और नशा मुक्त ड्राइविंग की शपथ भी दिलाई।

प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा, यातायात निरीक्षक पी.डी. चंद्रा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, आशीर्वाद ब्लड बैंक की टीम और बीएसपी की नुक्कड़ नाटक टीम सहित पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version