जांजगीर चांपा
SP विजय कुमार पाण्डेय का ‘तूफानी दौरा’: स्वच्छता का संदेश और महिला कमांडो का गठन
जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर सामुदायिक पुलिसिंग को नई दिशा दी। उनके इस ‘तूफानी दौरे’ का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित कर सुरक्षित समाज का निर्माण करना रहा।
प्रमुख गतिविधियाँ:
शिवरीनारायण में स्वच्छता अभियान: सुबह SP ने कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के साथ शिवरीनारायण नदी घाट पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने इसे हर नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी बताया।
महिला कमांडो का गठन: पामगढ़ के चांडीपारा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ‘महिला कमांडो’ की टीम तैयार की गई, जो स्थानीय सुरक्षा में सहयोग करेंगी।
नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता: ग्राम कुरियारी, जूनाडीह और पंतोरा में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। SP ने ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचने, यातायात नियमों के पालन और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया।
SP का संदेश:
”स्वच्छता और सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से हम अपराध मुक्त और शांतिपूर्ण समाज बना सकते हैं।”
इस दौरान थाना प्रभारी शिवरीनारायण (राजीव श्रीवास्तव), पामगढ़ प्रभारी (सावन सारथी) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़