छिंदवाडा नगर निगम की अतिक्रमण पर सख़्त कार्रवाई

छिंदवाड़ा में अब सड़कें वापस आमजन की हो रही हैं।
नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज़ी से जारी है।

फव्वारा चौक, गल्ला मार्केट से तिरपाल-पाल हटे,
दुकानों के बाहर रखा सामान भी हटवाया गया।
राज टॉकीज मार्ग पर 15 अवैध गुमटियां हटाकर सड़क कराई गई अतिक्रमण मुक्त।

सोमवार को राज टॉकीज–आज़ाद चौक से सीएस कॉम्प्लेक्स तक
खुद अतिक्रमण हटाने की अपील भी।

संदेश साफ है —
सड़कें कारोबार के लिए नहीं,
आम लोगों की सुरक्षित आवाजाही के लिए हैं।

ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

Leave A Reply

Exit mobile version