मध्य प्रदेश के सभी 71 000 ग्राम पटेलों के हक अधिकार एवं वेतन से संबंधित चर्चा एवं परिचर्चा के लिए सभी लगभग 20 जिलों के मुख्य
मुख्य ग्राम पटेल 5 जनवरी को 12:00 जनपद सभा कक्षा में होना तय है आदरणीय मोहनलाल शरणागत ग्रामीण पटेल संघ के अध्यक्ष मध्य प्रदेश एवं आदरणीय नारायण गौतम शासकीय ग्राम पटेल संघ की अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया की पूर्व की भांति क्या सत्य किया गया था की सिवनी जिले में आगामी 5 जनवरी को बैठक आयोजित की जाएगी और हम सभी पटेल एक परिवार है और ग्राम पटेल हमारे परिवार का हिस्सा है जिसको जो भी बात करनी है वह मीटिंग हॉल में जाकर करें व्हाट्सएप में किसी भी प्रकार की किसी को भी ऊंचा नीचे दिखाने का प्रयास न करें आप सभी पटेल 5 जनवरी की शिवानी की बैठक में सादर आमंत्रित हैं जिनको जो शक्ति प्रदर्शन करना है वह वहां जाकर कर सकते हैं दरबार आप सभी के लिए खुला है
रिपोर्टर संदीप जयसवाल की रिपोर्ट