फिल्मी स्टाइल में सर्राफा व्यापारी के साथ सोने की ठगी करने वाले 03 गिरफ्तार 1पकड़ से बाहर
प्रार्थी मुकेश अग्रवाल ने थाना सर्राफा में शिकायत दर्ज कराई मेरी सर्राफा केसर कॉम्पलेक्स में एमएम ‘ब्रजवासी नाम से सोने चाँदी के आभूषण की द्कान है ,,आरोपी शांति लाल ने खुद को शांति ज्वेलर्स 32 मोरसली वाली गली मंजिल सॉवरिया खिचडी सर्राफा प्रोपराईटर बताया,,आरोपी ने सर्राफा व्यापारी मुकेश से 370 ग्राम सोना खरीद कर कहा की आप सोना मेरी दुकान पर पहुंचा दे में दुकान से रूपये दूंगा प्रार्थी ने विश्वास करके उक्त 370 ग्राम सोना अपने स्टाफ हरेराम व वरूण को सोना देकर आरोपी की बताई फर्म पर भेजा ,,आरोपी ने सोना लेकर द्कान के अंदर तिजोरी से रूपये लाकर देने की बात कह कर अंदर पीछे के गेट से ही छूमंतर हो गया ,, काफी देर से आरोपी नहीं आया तो कर्मचारी अंदर गया तो आरोपी पीछे के गेट से टोपी पहना कर भाग गया था ,,इस घटना का खुलासा के लिए पलिस उपायुक्त जोन-04 आनंद कलादगी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीशेष अग्रवाल सहायक पुलिस आयुक्त सर्राफा हेमन्त चौहान थाना प्रभारी सर्राफा राजकुमार लिटोरिया थाना छत्रीपुरा दो पुलिस टीम गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया ,,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ओर साक्ष्य अवलोकन कर आरोपी शाति लाल को किराए से दुकान दिलाने वाले दलाल मोहित वर्मा पिता राघवेन्द्र् को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ में कबूल कर लिया ,,आरोपी मोहित वर्मा ने बताया देवेंद्र नरवरिया निवासी बाणगंगा इंदौर और तेजस पिता पिता राजेन्द्र पारिख भी इस अपराध में शामिल है जिसकी तलाश में पुलिस की एक टीम मुम्बई गिरफ्तार करने रवाना की, पुलिस ने आरोपी से कुल 280 ग्राम सोना बरामद किया इस पूरे गेम का मास्टर माइंड सरगना शांति लाल फरार है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा,, इस केस में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी सर्राफा राजकुमार लिटोरिया, उनि देबेन्द्र मिश्रा (भंवरकुआ) , सहा. उनि. चैन र प्र. आरक्षक मेंन्द्र ध पाठक (छत्रीपुरा , प्र. आर परसराम, आरक्षक गौरव, आर धम आर भुपेन्द्र (छते 7) एवं (साइबर सेल जोन-4) से आर गौरव परमार ,आर अरविंद पटेल, और नवीन गोले की मुख्य भूमिका रही