
प्रयागराज। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम माघ मेले मे मूलभूत सुविधाओ के नहीं मिलने को लेकर सेक्टर 6 मे मेला प्रशासन के कार्यालय के बाहर गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर रोड जाम किया। प्रदर्शन कर रहे संतों का कहना है कि उन्होंने मेला प्रशासन से संपर्क कर अवस्यक सुविधाये उपलब्ध करने का आग्रह किया, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके कारण संतों ने ओल्ड जीटी रोड पर धरने पर बैठकर विरोध जताया, जिससे आसपास का यातायात प्रभावित हो गया।
उन्होंने बताया कि माघ मेला क्षेत्र मे उन्हें रहने, भोजन और अन्य-मूलभूत सुविधाओं की कमी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन बार-बार आश्वासन देता रहा, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि धरना के कारण लंबा जाम लगने के बाद मेला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुचे और संतों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि संतों की मांगों पर ध्यान दिया जा रहा है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
मनोज पांडेय