धमतरी:
धमतरी, 1 जनवरी 2026: नये साल की शुरुआत के साथ ही धमतरी प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ और ‘एक्शन मोड’ का परिचय दिया है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने संयुक्त रूप से धमतरी-भखारा मार्ग का मैदानी निरीक्षण किया।

ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष फोकस अधिकारियों ने देमार, पिपरछेड़ी, कोलियारी, सेमरा और सिहाद जैसे चिन्हित ‘ब्लैक स्पॉट्स’ (दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों) का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए कि इन स्थानों पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। इसमें सड़क चौड़ीकरण, रंबल स्ट्रिप्स, रिफ्लेक्टर, पर्याप्त रोशनी और संकेतक बोर्ड लगाना शामिल है।

आंकड़ों में सुधार, लक्ष्य और बड़ा राहत की बात है कि प्रशासन के प्रयासों से पिछले वर्ष जिले में सड़क हादसों में 19% और मृत्यु दर में 6% की उल्लेखनीय कमी आई है। प्रशासन का लक्ष्य इस वर्ष इन आंकड़ों को और कम करना है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि “हर जीवन अनमोल है,” वहीं एसपी ने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

जनता से अपील प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें, तथा शराब पीकर या तेज गति में वाहन न चलाएं।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply