
रायपुर:
जागरूकता की अनूठी पहल: आम नागरिकों ने दिखाई हेलमेट रैली को हरी झंडी, न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने रवाना किए जागरूकता रथ
रायपुर, 1 जनवरी 2026: नववर्ष के पहले दिन रायपुर यातायात पुलिस ने ‘सड़क सुरक्षा माह 2026’ का शुभारंभ एक अनूठे और प्रभावशाली अंदाज में किया। गुरुवार को शहर में दो प्रमुख कार्यक्रमों के जरिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का बिगुल फूंका गया। इस दौरान न केवल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खुद हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार के लिए विशेष जागरूकता रथ भी रवाना किए गए।
आम जनता बनी मुख्य अतिथि सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ का पहला कार्यक्रम कलेक्ट्रेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित हुआ। यहाँ एक सराहनीय पहल देखने को मिली—हेलमेट रैली को पुलिस अधिकारियों ने नहीं, बल्कि नियम पालन करने वाले हेलमेटधारी आम नागरिकों के हाथों हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया गया।
एसएसपी समेत अधिकारियों ने चलाई बाइक जागरूकता का संदेश देने के लिए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं सड़क पर उतरे। उन्होंने और जिले के अन्य आला अधिकारियों ने सिर पर हेलमेट लगाया और दोपहिया वाहन चलाते हुए रैली का नेतृत्व किया। रैली में 150 से अधिक पुलिसकर्मी, एनजीओ सदस्य और यातायात कर्मचारी तख्तियां लेकर शामिल हुए।
यह रैली कलेक्ट्रेट चौक से शुरू होकर शास्त्री चौक, फाफाडीह, रेलवे स्टेशन, तेलघानी नाका, आमापारा और आश्रम तिराहा होते हुए पुरानी बस्ती थाने पर समाप्त हुई। रैली में जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन, एएसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला, एएसपी श्री राहुल देव शर्मा, डीएसपी गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ‘जागरूकता रथ’ रवाना दिन के दूसरे कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष, माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे ने सर्किट हाउस से यातायात जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाई। ई-रिक्शा और मालवाहक वाहनों को विशेष रूप से रथ का रूप दिया गया है। ये रथ अगले एक महीने तक जिले के ग्रामीण अंचलों में घूम-घूमकर पाम्पलेट वितरण करेंगे और ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे।
पुलिस की भावुक अपील: “घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है” रैली के माध्यम से पुलिस ने संदेश दिया कि सड़क हादसों में होने वाली अधिकांश मौतें सिर में चोट लगने के कारण होती हैं। हेलमेट न केवल दुर्घटना में जान बचाता है, बल्कि धूप, ठंड और बारिश से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
रायपुर पुलिस ने सभी दोपहिया चालकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के महत्व को समझें। पुलिस ने नारा दिया— “याद रखें, घर में आपकी कोई प्रतीक्षा कर रहा है,” इसलिए अपने परिवार की खुशियों के लिए हेलमेट अवश्य धारण करें।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़