छिंदवाड़ा ट्रेफिक पुलिस ने किया 198 मॉडिफाइड साइलेंसर नष्ट
छिंदवाड़ा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 198 मॉडिफाइड (पटाखे जैसी आवाज वाले) साइलेंसरों को सार्वजनिक रूप से नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने की गई।
👉 6 महीने से चल रहा था विशेष अभियान
बीते छह महीनों से छिंदवाड़ा पुलिस लगातार ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर रही थी जो मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज और असहनीय आवाज फैलाते थे। इसी अभियान के तहत जब्त किए गए सभी साइलेंसरों को अब नष्ट किया गया।
📞 अब शिकायत के लिए हेल्पलाइन भी जारी
यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी मॉडिफाइड साइलेंसर वाला वाहन दिखे या परेशानी हो, तो तुरंत सूचना दें —
📱 यातायात थाना हेल्पलाइन: 7701044959
✔️ शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रहेगी
✔️ वाहन नंबर के आधार पर तुरंत कार्रवाई हो तेज आवाज नहीं, नियमों का पालन जरूरी
पुलिस का साफ संदेश – सड़क पर शांति और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा
#Chhindwara #TrafficPoliceAction #ModifiedSilencer #RoadSafety #NoisePollution #MPPolice #TrafficRules #PublicAwareness #SafeCity



