डिंडोरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया

*एसडीएम एश्वर्य वर्मा ने ली पटवारियों की समीक्षा बैठक, राजस्व कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश*

तहसील सभागार में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एश्वर्य वर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसील क्षेत्र के समस्त पटवारियों की उपस्थिति में राजस्व प्रकरणों एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान एसडीएम वर्मा ने शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों—फार्मर रजिस्ट्री एवं पीएम किसान योजना के अंतर्गत केवाईसी—को शीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आरओआर (रिकॉर्ड ऑफ राइट्स) को आधार से खसरा लिंक करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया, जिससे किसानों का डेटा समय पर डिजिटल रूप से अद्यतन किया जा सके।

राजस्व न्यायालयों से जुड़े मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसडीएम ने निर्देश दिए कि सभी न्यायालयीन प्रकरणों में जांच प्रतिवेदन निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किए जाएं। वहीं, सीमांकन से संबंधित प्राप्त आवेदनों का भी समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसानों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

एसडीएम वर्मा ने स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को योजनाओं और राजस्व सेवाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिले, यह सुनिश्चित करना प्रत्येक पटवारी की जिम्मेदारी है।

बैठक में तहसीलदार शहपुरा सुंदर लाल यादव सहित तहसील के समस्त पटवारी एवं राजस्व अमला उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Exit mobile version