राघौगढ़ – राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ब्लॉक राघौगढ़, जिला गुना (मध्य प्रदेश) अंतर्गत रानी लक्ष्मी सामुदायिक संगठन उकाबद के द्वारा आजीविका एक्सप्रेस के संचालन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रियंका मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विधायक प्रियंका पेची ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अपने मुखारबिंद से दी। उन्होंने कहा कि आजीविका एक्सप्रेस जैसी योजनाएं ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार, आवागमन और आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत माध्यम बन रही हैं।
इस अवसर पर एमडी सखी पूजा बास्त्री, मालवीय निधि लोधी, तेज कुमार गुर्जर, ममता बंजारा, दीपा केवट सहित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संतोष केवट, विष्णु यादव, धर्मेंद्र केवट एवं गंगाराम अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल को ग्रामीण महिलाओं के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।
कार्यक्रम के अंत में माननीय विधायक प्रियंका पेची विधायक ने आजीविका एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को आजीविका के नए अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्ट – सुरेश मालवीय

Comments are closed.

Exit mobile version