इंदौर

पुलिस को मिली सफ़लता आजाद नगर क्षेत्र मे ‘अंधे कत्ल’ का महज 10 घंटे में खुलासा

 

इंदौर के आजाद नगर में हुए अंधा हत्याकांड को लेकर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह , पुलिस उपायुक्त जोन 1 कृष्ण लालचंदानी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 1 दिशेष अग्रवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर रविंद्र बिलवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी आजाद नगर लोकेश सिंह भदोरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर उक्त हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया ,,इसी क्रम मे गाड़ी टकराने के मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने 25.12.2025 की रात्रि, में मृतक नीरज उर्फ निर्भय अपने मित्र रितेश बघेल के साथ तीन इमली से मुसाखेड़ी की ओर पैदल जा रहा था। 3-4 दिन पहले हुई आपसी विवाद में आरोपी पवन को मृतक नीरज ने कहासुनी के पश्चात आरोपी पवन को चांटा मार दिया था,, इसी बात को लेकर आरोपियों ने 25.12.2025 की रात्रि को मृतक को तीन इमली वाइन शॉप के पास एसआर पेट्रोल पंप के सामने रोक पूर्व में मारा गया चाटा को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया ,,विवाद ज्यादा होने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से नीरज की हत्या कर मौके से फरार हो गए आज इस हत्या से जुड़े अभियुक्त आर्यन उर्फ पृथ्वी उर्फ फुग्गा साकले 21 वर्ष,, निवासी- दुर्गा नगर, पालदा।
2. रोहित चौहान 25 वर्ष,, निवासी- दुर्गा नगर, पालदा 3. दो बाल अपचारी उम्र 16 एवं 17 वर्ष पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर

Leave A Reply

Exit mobile version