छिंदवाड़ा नगर निगम की लापरवाही से गई एक और जान
छिंदवाड़ा में गुरुवार सुबह जो हुआ, वह सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं बल्कि सिस्टम की घोर लापरवाही का दर्दनाक नतीजा है।
🕯️ बेतरतीब पड़ी गिट्टी बनी मौत की वजह
सड़क पर फैली निर्माण सामग्री (गिट्टी) के कारण स्कूटी फिसली और पीछे बैठी महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया।
योगा क्लास जा रहीं थीं शीलु माहेश्वरी (55)
गांधीगंज निवासी शीलु माहेश्वरी गुरुवार सुबह करीब 7:30–8:15 बजे स्कूटी से योगा क्लास जा रही थीं। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के धर्मटेकड़ी चौकी के पास नरसिंहपुर मार्ग पर सड़क पर पड़ी गिट्टी से स्कूटी फिसली और पीछे से आ रहे आईसर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
पहले भी दी गई थीं शिकायतें
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर पड़े मटेरियल को हटाने के लिए नगर निगम से कई बार शिकायत की गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। नाला निर्माण के लिए सड़क खोदी गई, बाद में सिर्फ मिट्टी भर दी गई, सड़क पक्की नहीं की गई — और हादसे होते रहे।
जनआक्रोश, चक्काजाम और नारेबाजी
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नरसिंहपुर मार्ग पर चक्काजाम किया। कांग्रेस नेताओं और पार्षदों ने भी मौके पर पहुंचकर नगर निगम और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
निगम के कार्यपालन यंत्री ने सोमवार से सड़क और नाला निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खुला।
❓ सवाल वही है
अगर समय रहते सड़क साफ कर दी जाती, तो क्या आज शीलु माहेश्वरी जिंदा होतीं?
लापरवाही की कीमत आखिर आम नागरिक ही क्यों चुकाए?
🕊️ श्रद्धांजलि और इंसाफ की मांग
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले
शहर की सड़कों को तुरंत सुरक्षित बनाया जाए :: अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला



