रायपुर/अंबिकापुर |
अंबिकापुर में 25-26 दिसंबर 2025 को आयोजित मल्टीपल कॉन्फ्रेंस एवं अवॉर्ड सेरेमनी “सुमन संगम” लीनेस क्लब रायपुर के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में रायपुर की अति सम्माननीय वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट (PDG) लीनेस शोभा खाखरिया जी को ‘मल्टीपल प्रेसिडेंट’ के रूप में नामांकित किया गया है, जो पूरे क्लब के लिए गर्व का विषय है।

दूरदर्शिता और समर्पण का संगम

शोभा खाखरिया जी के मनोनयन में लीनेस अंजना जैन जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी दूरदर्शिता ने शोभा जी की अटूट प्रतिबद्धता और वर्षों की कर्मठता को पहचानते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस ऐतिहासिक निर्णय का क्लब के सभी सदस्यों ने स्वागत किया है।
वहीं, वर्तमान अध्यक्ष लीनेस सुमन सिंह जी के आत्मीय और उत्कृष्ट प्रबंधन ने “सुमन संगम” आयोजन को सफल बनाया। उनके पूरे परिवार का समर्पण इस कार्यक्रम में देखने को मिला, जिससे अभिभूत होकर सभी सदस्य अविस्मरणीय यादें लेकर विदा हुए।

राजधानी में ढोल-ताशों के साथ जोरदार स्वागत

अंबिकापुर से रायपुर लौटने पर खाखरिया निवास पर उत्सव जैसा माहौल रहा। नवनिर्वाचित मल्टीपल प्रेसिडेंट शोभा खाखरिया जी और अंजना जैन जी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में:

लीनेस संगीता ठाकुर (अध्यक्ष, लीनेस क्लब रायपुर)

ली. लता चौधरी, ली. सरिता पटेल, ली. वंदना ठाकुर

श्रद्धा दानी, ली. संध्या अग्रवाल एवं उनके परिजनों ने आरती उतारी।

पुष्पवर्षा और हार पहनाने के साथ ही ढोल-ताशों की गूंज के बीच जीत का जश्न मनाया गया।

“जिस विश्वास के साथ क्लब ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगी। मेरा लक्ष्य लीनेस क्लब को सेवा के नए शिखर तक पहुंचाना है।” — लीनेस शोभा खाखरिया (नवनिर्वाचित मल्टीपल प्रेसिडेंट)
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

Comments are closed.

Exit mobile version