थाना उमरिया पान
सामुदायिक मंगल भवन मंगेला से शासकीय खाद एवं गेहू चोरी करने तथा विगत दिनों शासकीय अस्पताल उमरिया पान प्रांगण से मो.सा. स्कूटी चोरी करने वाले शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल
घटना का संक्षिप्त विवरणः- प्रार्थी संतोष कुमार श्रीवास पिता रतिराम श्रीवास निवासी सिलौडी थाना ढीमरखेडा जिला कटनी का थाना उमरियापान उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 25.11.25 के सुबह 11.00 बजे शासकीय अस्पताल उमरियापान ईलाज कराने स्कूटी मो. सा. क्रं. MP20SK2747 से आया था । जो शास.अस्पताल उमरिया पान प्रांगण से कोई अज्ञात चोर इसकी एक्टिवा स्कूटी चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अपराध क्रं. 435/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर आरोपी व मोटरसाईकिल की तलाश पतारसी प्रारंभ किया गया ।
इसी प्रकार प्रार्थी अतुल गर्ग पिता सीताराम गर्ग उम्र 38 वर्ष निवासी विछिया का थाना उमरियापान उपस्थित आकर दिनांक 20.12.25 को रिपोर्ट लेख कराया कि सामुदायिक भवन मंगेला में रखी शासकीय खाद की 31 बोरी एवं गेहू की 20 बोरी कोई अज्ञात चोर दिनांक 04.12.25 से 18.12.25 के बीच चोरी कर ले गया है । कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 440/25 धारा 331(4),305(1) bns का पंजीबध्द कर आरोपी व चोरी गये माल की तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई ।
पुलिस अधीक्षक जिला कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा तत्काल चोरी किये माल की वरामदगी एवं आरोपी की तलाश वास्ते टीम गठित की गई । आरोपी की तलाश पतासाजी पर आरोपी गोपी उर्फ शनि पिता राजेश कोल उम्र 19 वर्ष निवासी मंगेला देवरी थाना उमरियापान जिला कटनी (म.प्र.) एवं अजय पिता गोटीलाल कोल उम्र 19 वर्ष निवासी मंगेला देवरी थाना उमरियापान जिला कटनी (म.प्र.)के दस्तयाब हुये जिससे थाना लाकर हिकमत अमती से पूछताछ करने पर शासकीय अस्पताल उमरियापान से स्कूटी मो. सा. क्रं. MP20SK2747 चोरी करना तथा उसी मो.सा. का इस्तेमाल करके सामुदायिक भवन मंगेला रखी शासकीय खाद की 31 बोरी एवं गेहू की 20 बोरी चोरी करना बताया जो आरोपीगणों के कब्जे से चोरी की हुई एक्टिवा स्कूटी व गेहू व खाद कुल कीमती करीबन 1,43,700 रूपये की वरामदगी हुई है ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी उप.निरीक्षक. दिनेश तिवारी, उप निरी.भरत सिंह मार्को, ,सउनि कोदूलाल दाहिया,Asi गया प्रसाद मंगोरे,प्र.आर.जितेन्द्र सिंह,प्र.आर.अजय तिवारी, प्र.आर. आशीष झारिया ,प्र.आर. अजय सिंह, प्र.आर.योगेन्द्र सिंह, आर. योगेश पटेल,आर.नीलेश पटेल,आर.रोहित झारिया,आर.मोहन मुबेल, आर. जगन्नाथ सिंह,आर.अनिल पांडेय,आर.मनोज कुम्हरे,आर.सतेन्द्र चौरसिया एवं महिला आरक्षक दुर्गा शुक्ला, सैनिक संतोष दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
जितेंद्र मिश्रा



