सागर ऑल इंडिया जामियतुल कुरैशी समाज के इज्तेमाई निकाह सम्मेलन के निमंत्रण देने आए सदस्यों का सागर में आल इंडिया जामियतुल कुरैशी के अध्यक्ष साबिर हुसैन पम्मा कुरैशी ने कसाई मंडी में भव्य स्वागत किया ।

झांसी से पधारे जामिल कुरैशी ने कुरैशी समाज के 17 वां इज्तिमाई निकाह सम्मेलन में शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर आल इंडिया जामियतुल कुरैशी के सागर अध्यक्ष साबिर हुसैन पम्मा ने बताया कि निकाह सम्मेलन से अनेक गरीब बच्चों के निकाह हो जाते हे बिरादरी की यह पहल तारीफ के काबिल है सागर कुरैशी समाज इसका स्वागत करती है।

इस अवसर पर फिरदौस कुरैशी, अकबर कुरैशी, भूरा कुरैशी, अकील सिद्दीकी, रमेश बौद्ध, हाजी शहीद कुरैशी, रफीक कुरैशी, शाहबाज कुरैशी, इम्तियाज कुरैशी, गफ्फार कुरैशी, शमशुद्दीन कुरैशी, लल्लू कुरैशी, सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – इमरान खान सागर

Leave A Reply

Exit mobile version