पशु क्रूरता अपराध में फरार आरोपी गिरफ्तार
सुवासरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पशु क्रूरता के मामले में पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सुवासरा के अपराध क्रमांक 338/25 के तहत
धारा 4, 6, 9 एवं 11(ग) मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में दर्ज मामले में
आरोपी इरफान पिता अल्लाह नूर शाह,
जाति – फकीर, उम्र – 24 वर्ष,
निवासी – आगर रोड, अहमदनगर, उज्जैन को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सुवासरा पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही और इस
पूरे कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी एवं ए एस आई सोहन सिंह सोलंकी का महत्वपूर्ण कार्य रहा
रिपोर्टर अनिल पोरवाल संजय डपकरा जितेन्द्र सिंह