अयान ख्वाजा को विख्यात निशानेबाज की मिली उपाधि साथ ही टीम इंडिया ट्रायल्स के लिए हुवे क्वालीफाई

अयान ख्वाजा ने मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल मे हो रहे नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता
11 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 मे 50 मीटर राइफल प्रोन
मे सफलता हासिल कर विख्यात निशानेबाज का ख़िताब प्राप्त किया साथ ही टीम इंडिया ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई हुवे है अयान ख्वाजा ने इससे पहले देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है
साथ ही भोपाल ऑल इंडिया ओपन राइफल प्रतियोगिता में एक सिल्वर व बरोन्ज मैडल जीत चुके है अयान ने सम्पूर्ण भारत मे छत्तीसगढ़ का नाम लगातार रोशन किया है अयान ने उक्त शिक्षा अहमद अली चिस्ती रायपुर व नीरज निखिल साइमन (भिलाई) से प्राप्त की है
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

Leave A Reply

Exit mobile version