40 वर्ष से बिगड़ी हुई स्वाथ्य व्यवस्थाओ के खिलाफ महाबंद आज से शुरू –
घंसौर – घंसौर मे सभी व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियो ने आज 40 वर्ष से बिगड़ी हुई स्वाथ्य व्यवस्थाओ के खिलाफ महाबंद आज से शुरू किया है। सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मे भारी भ्रष्टाचार एवं गंदगी के साथ ,असमय हॉस्पिटल बंद होना तथा उपलब्ध डॉक्टरो के द्वारा प्राइवेट इलाज ज्यादा करना और समय पर ओपीडी नहीं खुलना, सराठे बाबू के द्वारा फर्जी बिल बाउचर लगाकर ठेकेदारी करना, लोगों का बीपी का इलाज न होना, एंबुलेंस की सुविधा न के बराबर मिलना, एक सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था न होना एवं सर्जन डॉक्टर की व्यवस्था न होना। इन सभी गंभीर आरोपो के लगाते हुए शासन से मांग की है कि 7 दिवस के अंदर यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर को सिविल अस्पताल में नहीं बदल गया तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पुतले जलाये जाएंगे एवं अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर की व्यवस्था हो, स्त्री रोग चिकित्सक की व्यवस्था हो, नाक कान गले के डॉक्टरों की व्यवस्था हो, सभी प्रकार के स्वाथ्य से जुड़ी व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध नहीं कराई गई तो सांसद, विधायक के पुतले जलाये जायेंगे एवं आगामी समय मे अपनी मूलभूत सुविधाओ के लिए सड़क पर चक्का जाम किया जावेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी। ऐसी जानकारी सूत्रों से प्राप्त हो रही है। व्यापारियों के प्रतिनिधियों में दीपक सेठ, सरदार जी, हिट्टू सेठ, विनोद सेठ, लख्मी सेठ सुधीर सारंग जी कपड़ा व्यापारी, स्वदेश अग्रवाल, पंकज ज्वेलर्स हीरा सेठ कपड़ा व्यापारी राजू जैन किराना, रवि अग्रवाल पेंट पुट्टी के व्यापारी, हरिशंकर अग्रवाल रेता गिट्टी के व्यापारी एवं राजेश नामदेव जनपद उपाध्यक्ष, रिक्खी लाल बकोड़े, जनपद सदस्य घनसोर, मनीराम काकोड़िया , पंडित अशोक मिश्रा , राजेश दुबे , भारत यादव, कोकलाल यादव , जिला पंचायत के पूर्व उपध्यक्ष चंद्रशेखर चतुर्वेदी, राजेश यादव एवं रामकिशन यादव सभी प्रतिष्ठित जागरूक लोगो ने आज के सफल घंसौर बंद की रुपरेखा बनाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।