दंतेवाड़ा/सुकमा
सुकमा DSP पर दंतेवाड़ा में जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश में युवक-युवती ने चाकू से गोदा
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पदस्थ डीएसपी (DSP) तोमेश वर्मा पर आज दंतेवाड़ा में दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है। पुरानी रंजिश के चलते दुर्ग से पीछा करते हुए आए एक युवक और युवती ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में डीएसपी वर्मा के चेहरे और गले पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी तोमेश वर्मा किसी शासकीय कार्य और कोर्ट के सिलसिले में शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान दुर्ग निवासी आरोपी रविशंकर साहू और रजनिशा वर्मा भी उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार:
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजार इलाके के पास हुई।
जैसे ही डीएसपी वर्मा अपनी गाड़ी के पास या किसी काम से रुके, मौका पाकर आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया।
युवक-युवती ने चाकू से डीएसपी के गले और चेहरे को निशाना बनाया, जिससे वे लहुलुहान होकर गिर पड़े।
पुरानी रंजिश और कोर्ट केस का मामला: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला किसी तात्कालिक विवाद का परिणाम नहीं, बल्कि एक “पुरानी रंजिश” का हिस्सा है।
सूत्रों के अनुसार, डीएसपी तोमेश वर्मा और आरोपियों के बीच दुर्ग जिला न्यायालय में एक पुराना प्रकरण विचाराधीन है।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह मामला पारिवारिक विवाद या पूर्व में दर्ज किसी गंभीर शिकायत से जुड़ा हो सकता है। आरोपी इसी रंजिश का बदला लेने की फिराक में सुकमा से ही डीएसपी की रेकी (पीछा) कर रहे थे।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच शुरू: घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों हमलावरों—रविशंकर साहू और रजनिशा वर्मा—को मौके से ही दबोच लिया गया। दंतेवाड़ा पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
अस्पताल में डीएसपी की हालत: गंभीर रूप से घायल डीएसपी तोमेश वर्मा को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनके गले और चेहरे पर आए गहरे घावों का उपचार किया है। राहत की बात यह है कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़