रायपुर

रायपुर: कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की है। केट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर परवानी और छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोड़ा ने रायपुर निवासी श्रीमती पल्लवी मनु देवगौड़ा को प्रदेश महिला विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

इस नियुक्ति की घोषणा के दौरान संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केट के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जी,श्री जितेंद्र दोशी,श्री जयराम जी ,महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोड़ा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट और सहित अन्य माननीय पदाधिकारी मौजूद थे।

वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएं श्रीमती पल्लवी मनु देवगौड़ा को नई जिम्मेदारी मिलने पर श्री अमर परवानी और श्रीमती मधु अरोड़ा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से महिला विंग के कार्यों को और गति मिलेगी और संगठन को मजबूती प्राप्त होगी। सभी ने उन्हें उज्ज्वल कार्यकाल के लिए बधाई प्रेषित की।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

Comments are closed.

Exit mobile version