मनोज पांडेय
प्रयागराज। सरस्वती शिशु मन्दिर, किदवई नगर, अल्लापुर, प्रयागराज में शिशु सभा के अंतर्गत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं भारतीय सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष सतीश गुप्त एवं सीमा गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रधानाचार्या मीरा पाठक द्वारा मुख्य अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया गया तथा उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भैया-बहनों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, संस्कृत गीत एवं श्लोक जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों ने अपनी कला और प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने कर-कमलों से सभी भैया-बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा उनमें आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता का विकास करते हैं। कार्यक्रम में समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे।



