छिंदवाड़ा ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही में इस साल 211 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
छिंदवाड़ा जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन और पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। वर्ष 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर 211 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। यह कार्रवाई मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट और रेड लाइट जंप जैसे गंभीर उल्लंघनों पर की गई है।
🔴 सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें सीटबेल्ट न लगाने, हेलमेट न पहनने और ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण होती हैं। इन्हीं कारणों को देखते हुए दोषी चालकों पर 3 माह के लिए लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई। कई मामलों में दुर्घटना के दौरान जान गंवाने की वजह भी बनी।
📊 निलंबन का पूरा ब्योरा
🚲 दोपहिया वाहन चालक: 97
🚗 चौपहिया वाहन चालक: 114
👉 कुल: 211
⚠️ प्रमुख उल्लंघन
ओवरस्पीड
ड्रिंक एंड ड्राइव
मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना
बिना हेलमेट / बिना सीटबेल्ट
रेड लाइट जंप
ओवरलोडिंग व लोडिंग वाहन में सवारी
📌 परिवहन विभाग नोटिस जारी कर चालकों का पक्ष सुनता है, उसके बाद लाइसेंस निलंबन/निरस्तीकरण की कार्रवाई होती है। तय अवधि के बाद अपील पर लाइसेंस बहाल किया जा सकता”: ब्यूरो *छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा



