बीजापुर ब्रेकिंग:
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल
बीजापुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) की चपेट में आने से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। यह घटना रविवार दोपहर की है, जिसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को की है।
घटना के बारे में अब तक प्राप्त विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:
यह हादसा उस वक्त हुआ जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान (Anti-Naxal Operation) के तहत सर्चिंग पर निकली थी। टीम फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के पिल्लूर-कांडलापरती (Pillur-Kandlaparti) के जंगलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से प्लांट किए गए आईईडी में विस्फोट हो गया।
विस्फोट में कोबरा (CoBRA – Commando Battalion for Resolute Action) बटालियन के दो कमांडो को चोटें आई हैं
प्राथमिक उपचार के बाद, बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए दोनों घायल जवानों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
ताजा जानकारी के अनुसार, दोनों जवानों की हालत स्थिर (Stable) बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं।
संयुक्त अभियान की जानकारी: इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की एक बड़ी संयुक्त टीम शामिल थी, जिसमें:

DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड)

STF (स्पेशल टास्क फोर्स)

CoBRA (सीआरपीएफ की एलीट यूनिट) के जवान शामिल थे। यह टीम पिल्लूर और कांडलापरती के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रवाना हुई थी।
पुलिस का बयान: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। माओवादी अक्सर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों और पगडंडियों पर आईईडी प्लांट करते हैं।
निष्कर्ष: फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घायल जवानों का इलाज रायपुर के अस्पताल में जारी है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

Leave A Reply

Exit mobile version