बिलासपुर
स्टेट जीएसटी विभाग ने बिलासपुर में कोयला कारोबार से जुड़े तीन प्रमुख व्यावसायिक समूहों के 11 ठिकानों पर एक साथ व्यापक छापेमारी की है, जिससे प्रशासनिक और कारोबारी गलियारों में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई की ख़ास बात यह है कि छापे में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के पारिवारिक कारोबार से जुड़ी फर्म महावीर कोल वाशरी का नाम सामने आया है।
मुख्य बिंदु:
कार्रवाई: स्टेट जीएसटी की विशेष टीम ने महावीर कोल वाशरी, फिल कोल, और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन समूहों के कार्यालयों, आवासों और वाशरी/प्लांट परिसरों पर दबिश दी।
सरेंडर राशि: जांच के दौरान, महावीर कोल वाशरी ने ₹10 करोड़ की राशि सरेंडर की है, जबकि अन्य ठिकानों पर भी जांच जारी है।
नेतृत्व: स्टेट जीएसटी कमिश्नर मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर से आई टीम ने शुक्रवार देर शाम यह कार्रवाई शुरू की, जो शनिवार को भी जारी रही।
चर्चित कनेक्शन: महावीर कोल वाशरी का नाम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ससुराल (विक्की जैन के पारिवारिक व्यवसाय) से जुड़ने के कारण यह मामला और भी अधिक सुर्खियों में आ गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विभाग द्वारा इन कारोबारी समूहों पर कर चोरी और अनियमितताओं के संदेह में यह बड़ी कार्रवाई की गई है। विस्तृत जांच के बाद ही कर चोरी की वास्तविक राशि और कानूनी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
रिपोर्ट:
ब्यूरो चीफ शंकर अधिजा
क्राइम रिपोर्टर राजा जनक्यानी



