डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, जिलेभर के 21 परीक्षा केंद्रों पर हजारों विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
डिंडौरी। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश चयन परीक्षा जिलेभर में सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस अवसर पर जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, वहीं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने शहपुरा एवं मेहंदवानी स्थित विद्यालयों का दौरा कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने केंद्रों पर अनुशासन, समयबद्धता और परीक्षा की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 5739 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 2675 छात्राएं और 2629 छात्र शामिल थे। परीक्षा के दिन कुल 435 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, जिनमें 226 छात्र और 209 छात्राएं थीं।
परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर डिंडौरी के निर्देश पर सभी 21 परीक्षा केंद्रों के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया था। उड़न दस्तों ने लगातार निगरानी रखते हुए परीक्षा प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूर्ण कराया।
प्रशासन और शिक्षा विभाग की सतर्कता के चलते नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हुई।



