सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर प्रयागराज में वार्षिक निरीक्षण कार्य सम्पन्न
मनोज पांडेय
प्रयागराज। विद्या भारती प्रांतीय योजना के अनुसार सत्र 2025-26 का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण कार्य दिनांक 11 से 13 दिसंबर 2025 को उत्साह पूर्वक सकुशल संपन्न हुआ। निरीक्षण टोली के प्रमुख आदरणीय ब्रह्म नारायण शुक्ल (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सुल्तानपुर) एवं उनके सहयोगी ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, विभा शुक्ला, अतिथि सतीश कुमार गुप्त ‘अध्यक्ष, भारतीय सांस्कृतिक परिषद’ एवं सुरेश चन्द्र तिवारी ‘प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, सर्वोदय नगर’ के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात भैया बहनों ने मुख्य समाचार, सामान्य ज्ञान के प्रश्न, लक्ष्य तथा प्रेरक प्रसंग सुना कर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा अपने बौद्धिक एवं विशिष्ट प्रतिभा क्षमता का प्रदर्शन किए। आये हुए अतिथि महानुभावों का परिचय एवं सम्मान का कार्य विद्यालय के प्रधानाचार्या मीरा पाठक द्वारा कराया गया, इसके पश्चात् अतिथियों महानुभावों द्वारा 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित शिशु वाटिका के क्रियात्मक कक्ष एवं विद्यालय शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया। भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक शिशु सभा के कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवी एवं विद्वत् परिषद संयोजक सतीश गुप्ता एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तिवारी की उपस्थिति शोभायमान रही। विद्यालय के शिशु वाटिका के भैया/ बहनों द्वारा संगीतमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ मनमोहक एवं प्रेरणाप्रद रहीं। शिशु भारती के पदाधिकारी एवं मातृ भारती के साथ बैठक कर पाथेय प्राप्त हुआ। अंत में आचार्य परिवार के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आये हुए अतिथि महानुभावों के मार्गदर्शन के साथ ही वार्षिक निरीक्षण का कार्य सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु /भगिनी उपस्थित रहे।



