रायपुर

रायपुर, छत्तीसगढ़। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार पक्ष) के अध्यक्ष श्री शरद पवार जी का जन्मदिन आज 12/12/25 को छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रदेश संयोजक श्री पुरुषोत्तम पांडे के नेतृत्व में पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने इस अवसर को यादगार बनाया।

कार्यालय में एकत्र हुए कार्यकर्ता
पार्टी के प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम पांडे और समस्त कार्यकर्ता रायपुर के नर्मदापारा स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने इस शुभ अवसर पर केक काटकर श्री शरद पवार जी की लंबी आयु और स्वास्थ्य की कामना की।
महाभंडारे का आयोजन
जन्मदिन के उत्सव को जनकल्याणकारी रूप देते हुए, पार्टी द्वारा एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

भंडारे में लगभग 3000 की संख्या में भोजन प्रसाद का वितरण किया गया, जिसने इस कार्यक्रम को जनसेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना दिया।

NCP (SP) की जनरल सेकेट्री डॉ आशा मिरगे ने वीडियो कॉल कीजिए छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ताओं से बात की तथा अपना उद्बोधन दिया

प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम पांडे ने कहा कि शरद पवार जी का जीवन संघर्ष और जनसेवा को समर्पित रहा है, और उनके जन्मदिन को इसी भावना के साथ मनाना हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है। पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
रिर्पोट: मयंक श्रीवास्तव

Comments are closed.

Exit mobile version