शिक्षक हत्याकांड का पर्दाफाश — मुख्य शूटर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी
शिवपुरी। थाना भौंती क्षेत्र में स्कूल से लौटते समय शिक्षक की गोली मारकर की गई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शिवपुरी पुलिस ने 11 दिन के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वारदात की साजिश का खुलासा किया है।
एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी प्राण सिंह यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात स्वीकार की है।
1 दिसंबर की शाम शिक्षक कल्याण लोधी अपने चचेरे भाई के साथ स्कूल से लौट रहे थे। गणेशखेड़ा वेयरहाउस के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया। गोली लगने से गंभीर घायल कल्याण की झांसी ले जाते वक्त मौत हो गई।
जांच में पता चला कि गांव के मुरारी लोधी का मृतक के चाचा बीरसिंह लोधी से पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में मुरारी ने शिक्षक की हत्या की साजिश रची और प्राण सिंह यादव को सुपारी देकर हत्या कराई।
घटना वाले दिन सुबह मुरारी की पत्नी सविता और एक युवक ने प्राण सिंह को देसी कट्टा सौंपा। कोर्ट परिसर के बाहर मुरारी ने 12 बोर का कारतूस दिया और अपने दामाद जितेंद्र उर्फ कल्ला से मृतक की पहचान कराई। इसके बाद आरोपी ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए वेयरहाउस के पास गोली मारी।
गोली चलते ही कट्टे का अगला हिस्सा टूट गया, जो मौके पर मिला। वारदात के बाद साथी ने प्राण सिंह को गांव में उतार दिया।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर टूटा हुआ कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाहर सिंह, रामजीलाल और प्रदीप दुबे का इस हत्या में कोई संबंध नहीं मिला। प्रकरण में अब आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है।
कार्रवाई में निरीक्षक घनश्याम भदौरिया, उ.नि. कुसुम गोयल, उ.नि. रामकिशोर जोशी, उ.नि. अजय पटेल, सउनि शेख महबूब, सउनि संजय भगत, साइबर सेल और अन्य थाना बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्टर ध्रुव शर्मा शिवपुरी