इंदौर

 

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने हेल्प लाइन जारी की

 

इंदौर – शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शाम के समय कुछ मार्गो पर अत्यधिक यातायात दबाव से यातायात की समस्या नो पार्किंग में वाहन खड़े करना यातायात बाधित की 1265 शिकायत प्राप्त हुई जिनमे से 1213 शिकायतो को तत्काल समाधान कर दिया गया शेष 52 शिकायतों पर भी कार्यवाही की जा रही है,,इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर – 7049107620 जारी किया गया है,, शिकायतें अन्य विभाग से जुड़ी होने पर ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा शिकायत की पुष्टि उपरांत जानकारी अन्य विभागों की ओर भेज दी जा रही है,,आम नागरिकों से अनुरोध है कि सुव्यवस्थित यातायात हेतु इंदौर पुलिस को सहयोग दें और किसी भी प्रकार की ट्रैफिक संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर– 7049107620 पर सूचना दें।

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा इंदौर

Leave A Reply

Exit mobile version