छिंदवाड़ा। शहर में सड़क किनारे लगे ठेलों पर बैठकर टाइम पास करने वाले आवारा छाप युवाओं पर पुलिस से सख्ती दिखाई है। ऐसे युवाओं को समझाइश देकर घर भेजा गया और सड़क पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने निर्देश दिए थे कि शहर में लग रहे अतिक्रमण क्षेत्र में ठिलिया घूमठी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में सी.एस.पी अजय राणा एवं थाना प्रभारी के निर्देशन में थाना कोतवाली से टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने, चंदन गांव रोड, देव होटल के सामने, पीजी कॉलेज रोड पर लगी गुमटियों पर बैठने वाले आवारा लड़कों को हिदायत देते हुए समझाइश दी गई। साथ ही रोड पर अनाधिकृत रूप से टेबल कुर्सियों को जब्त कर थाना परिसर में जमा करवाया गया। जिन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी इससे आने जाने वाले राहगीरों को समस्या का समना न करना पड़े। अमित मिश्रा ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला

Comments are closed.

Exit mobile version