डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया

शहपुरा में पहुँचा श्री श्री 1008 नर्मदानंद बापजी महाराज का परिक्रमा जत्था, झारिया धर्मशाला मे हुआ भव्य स्वागत

शहपुरा। श्री श्री 1008 नर्मदानंद बापजी महाराज, श्री श्री नजरनिहाल आश्रम ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की तृतीय पैदल नर्मदा परिक्रमा — राष्ट्र समर्पित नर्मदा प्रदक्षिणा सेवा यात्रा सोमवार शाम शहपुरा नगर पहुँची।
संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित इस यात्रा में बापजी महाराज के साथ चार दर्जन से अधिक परिक्रमा वासी उत्तर तट से मां नर्मदा की पदयात्रा कर रहे हैं।
परिक्रमा दल के नगर में प्रवेश करते ही उमरिया रोड स्थित झारिया धर्मशाला में समाजसेवियों, भक्तों और स्थानीय नागरिकों ने पारंपरिक ढंग से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पुष्पवर्षा, माल्यार्पण और मंगल ध्वनियों के बीच बापजी महाराज और परिक्रमा वासी धर्मशाला में प्रवेश किए, जहां स्वागत का माहौल आस्था से भर गया।

शहपुरा नगर में उनके आगमन पर श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला।
लगभग साढ़े सात बजे परिक्रमा वासियों ने मां नर्मदा की विधिवत आरती कर पूजा-अर्चना की। आरती के दौरान पूरे वातावरण में “जय नर्मदे हर” के जयघोष गूंज उठे।

स्थानीय नागरिकों ने सेवा भावना के तहत परिक्रमा वासियों के लिए भोजन, अल्पाहार, विश्राम तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की। शहपुरा का यह स्वागत कार्यक्रम नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर सामाजिक सहयोग, समर्पण और आध्यात्मिकता का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया।

साधु-संतों और परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं ने नगरवासियों के स्नेह, सत्कार और सहयोग के लिए आभार जताते हुए सभी के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की।

Leave A Reply

Exit mobile version