कब तक बनेगी सड़के? वार्ड वासी है परेशान
रिपोर्ट इनायत अहमद
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली अंतर्गत वार्ड नंबर 10 झिरिया मोहल्ला में कई दिनों से सड़क बनने को है लेकिन ठेकेदार की मनमानी से आज तक सड़क नहीं बन पा रही है। रोजाना लोगों को आने जाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ठेकेदार को क्या फर्क पड़ता है वो तो अपनी ही मनमानी करता है। छोटे छोटे बच्चे खेलने के लिए निकलते है और खराब रोड की वजह से वो आए दिन चोटिल होते है आखिर बच्चे और बड़े बूढ़े लोग कहा जाए। लोगों की मांग है कि सड़क जल्दी बनाया जाए ठेकेदार अपनी मनमानी न दिखाए या
वार्ड वासियों का कहना है।
समय से सड़क बनाई नहीं जा रही है कई दिनों से आवागमन में दिक्कतें हो रही है ठेकेदार अपनी मनमानी करता नजर आ रहा है आखिर कब तक मनमानी चलेगी क्यों इस कार्य को वही के वही रोका गया है आखिर वजह क्या है।