सरवाड़/अजमेर
रेलन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड सरवाड शोरूम द्वारा विक्टोरिस कार की भव्य लॉन्चिंग आयोजन
सरवाड नगर मे स्थित शोरूम पर रेलन मोटर्स ने मारुती की नई एसयुवी विक्टोरिस कार की भव्य लॉचिंग का आयोजन किया जिसमे सरवाड नगर पालिका चैनमेंन उर्वसी जैन व वरिष्ठ भाजपा नेता हरि मोहन शर्मा.भाजपाशहर मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल जी खींची. राजकुमार धुपड़ दशरत जैन अजीज राठौड. अंकित जैन एवं प्रमुख गणमान्य वक्तियों और मिडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर लोकेन्द्र कुमार सेल्स मैनेजर मोहम्मद यूनुस . ने विक्टोरिस कार की विशेषताओ और इसके अद्वितीय फीचर्स के बारे मे चर्चा की उन्होंने बताया की अपने सेगमेंट मे सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लियरेस 210 एम एम तीन तरह के इंजन जिसमे माइलेज 21 से लेकर 28.5तक का आकर्षक डिजाइन 17 इंच टायर फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग और एडवांस टेक्नोलॉजी एवं आधुनिक फीचर के बारे में जानकारी दी के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार सलमान ख़ान उपस्थित थे आकर्षक डिजाइन और आधुनिक तकनीकी शक्तिशाली इंजन और उत्कष्ट ईंधन दक्षता उन्नत सुरक्षा सुविधा और आरामदायक इंटीरियर विक्टोरिस कार एक शानदार वाहन है जो आपके ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतरीन बनाने के लिए डिजाइन की गई है इसमें सी एन जी मॉडल मैं अंडर बॉडी सी एन जी टैंक के बारे मैं भी जानकारी दी.इसके साथ हम आपको एक नए युग की शुरुआत का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करते हैं हम आपको इस शानदार कार को जल्द से जल्द डिलीवर करने के लिए प्रतिबंध है.
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव



